"भावों के मोती"(समूह परिचय)




"भावों के मोती" (फेसबुक हिन्दी साहित्यिक समूह)अपनी  स्थापना दिवस 22अप्रैल 2018 से निरंतर प्रगतिशील है | रचनाकारों एवं समूह द्वारा प्रतिदिन  दिए गए विभिन्न विषयों  पर आधारित चयनित रचनाओं का एक "साझा संग्रह" समूह के ब्लॉग  bhavokemoti.blogspot.com पर भी उपलब्ध  है और उन सभी रचनाकारों को समर्पित है जो नियमित लेखन द्वारा हिंदी साहित्य की साधना में रत हैं , हिंदी साहित्य में  लेखन के माध्यम से लेखकों को प्रोत्साहित करना,उन्हें अवसर प्रदान करना और नवीन पीढ़ी को प्रेरित कर  सर्वधर्म सद्भाव ,एकता,राष्ट्रीयता  और नैतिक मूल्यों की स्थापना,हिंदी का अधिकाधिक प्रचार प्रसार  हमारा उद्देश्य है...गद्य ओर पद्य की किसी भी विधा में आपकी रचनात्मकता का "भावों के मोती " में सदैव स्वागत है...अभिनन्दन है ..|





समूह के नियम
🌻🙏माँ शारदे को नमन🙏🌻

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृताया

वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभि र्देवैः सदा वन्दिता

सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां

जगद्व्यापिनींवीणापुस्तकधारिणीमभयदां

जाड्यान्धकारापहाम्हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं

पद्मासने संस्थिताम्वन्दे तां परमेश्वरीं
भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥2॥
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


""भावों के मोती""में आप सभी रचना प्रेमियों का हार्दिक स्वागत है 🌷🌷
""भावों के मोती""आप सभी को कुछ नियमों से अवगत करवाना चाहता है .....
(1)  आपका प्रकाशन कुछ इस प्रकार हो.........
शीर्षक -""भावों के मोती""
दिन ---
विषय ---
विधा --- ( अवश्य अंकित करें )
नीचे स्वरचित एवं रचनाकार का नाम भी लिखा हुआ आवश्यक है..!
(2)  मित्रों,प्रतिदिन दिए जाने वाले विषय पर आप कविता ,लघु कथा, शेर, गीत,ग़ज़ल, दोहा, हाइकु अथवा मुक्तक,संस्मरण इत्यादि किसी भी विधा में काव्य सृजन कर एवं लघुकथा से ""भावों के मोती""को सुशोभित कर सकते हैं ।
(3)  समूह में केवल मौलिक एवं स्वरचित रचनायें ही मान्य। रचना के नीचे आपका नाम अवश्य लिखा हो।
(4)  पटल पर आप एक से अधिक रचनाएँ प्रेषित कर सकते हैं l
(5)पोस्ट के साथ किसी भी प्रकार का / स्वयं का चित्र साझा न करें, अपनी रचना को सहयोग देते अन्य चित्र मान्य हैं ,किन्तु रचना उस चित्र पर लिखी हो ....साथ ही अन्य किसी भी प्रकार के link कृपया यहाँ साझा नहीं करें l
(6) रचनायें केवल हिंदी टंकण में मान्य।
(7)  रचनाकार के रचना में किसी प्रकार के त्रुटि हो तो शालीनता से अवगत करवायें जिससे त्रुटि दोहराने से बचा जा सके।
(8)  प्रतिदिन की विषय आधारित श्रेष्ठ चयनित रचनायें एडमिन समूह द्वारा चयन कर ग्रुप के ब्लॉग पर प्रकाशित की जायेंगी,इस हेतु कम से कम8-10 पंक्ति की रचना आवश्यक है |
(9)  किसी भी महिला अथवा पुरुष रचनाकार के रचना पर फालतू के कॉमेंट अथवा इनबॉक्स मेसेज की शिकायत आने पर समूह से हटा दिया जाएगा।
(10)  किसी व्यक्ति, वर्ग, जाति, क्षेत्र, सम्प्रदाय, संगठन, संस्था ,राजनैतिक दल को नाम से संबोधित करने वाली,आहत करने वाली अथवा अश्लील, अमर्यादित रचनायें डिलीट कर दी जाएगी।
(11) किसी भी अन्य लेखक की रचना को अपने नाम से प्रकाशित नहीं करें |
(12) रचनाकार की नियमितता एवं उत्कृष्ट लेखन के आधार पर समूह द्वारा प्रत्येक माह 3रचनाकारों को "साहित्य रत्न सम्मान"दिया जाता है,साथ ही सक्रिय लेखकों की सूची प्रत्येक माह ब्लॉग bhavokemoti.blogspot.com में अद्यतन की जाती है |
(13) प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा | 

आशा है आप सब समूह के नियमों का पालन करने और समूह की गरिमा बनाये रखने में हमारा साथ देंगे।


🙏टीम "भावों के मोती"🙏


@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

साप्ताहिक कार्यक्रम सूची 




@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

              समूह में आयोजित प्रमुख आयोजनों के लिंक 



भावों के मोती के प्रथम वर्षगाँठ का संकलन,सप्रेम,सादर समर्पित



https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/350299702501725/



https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/350497852481910/




https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/350437802487915/




https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/349257619272600/




https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/333056190892743/





https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/318438325687863/



https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/313049586226737/




https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/291159455082417/




https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/255551651976531/




पितृ दिवस विशेषांक 
https://www.facebook.com/groups/101402800724751/permalink/384947615703600/




No comments:

Post a Comment

"अंदाज"05मई2020

ब्लॉग की रचनाएँ सर्वाधिकार सुरक्षित हैं बिना लेखक की स्वीकृति के रचना को कहीं भी साझा नही करें   ब्लॉग संख्या :-727 Hari S...